Suryakumar Yadav smashed an unbeaten 79 as Mumbai Indians beat Royal Challengers Bangalore by 5 wickets. MI chased down the total of 164 set up by RCB in 19.1 overs. Wickets kept tumbling around Surya in chase. Chris Morris dismissed Hardik Pandya who struck it straight to Mohammed Siraj. Yuzvendra Chahal got the wicket of Krunal Pandya who holed out to Chris Morris. Saurabh Tiwary was caught sensationally by Devdutt Padikkal in Mohammed Siraj’s over.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 48वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में मुंबई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। मुंबई के सामने जीत के लिए आरसीबी ने 165 रन का लक्ष्य रखा और इस टारगेट को मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 19.1 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया और आरसीबी को 5 विकेट से हरा दिया।
#IPL2020 #MIvsRCB #4MatchHeroes